सड़क पर आगजनी, जाम
बक्सर/राजपुर : पूर्व जिप अध्यक्ष संतोष यादव और विद्या सागर के बीच पूर्व से जमीन और चुनाव को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसके पहले भी 15 जुलाई को दोनों के बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. बुधवार को दोनों एक बार फिर आमने-सामने हो गये. इसके बाद जिप अध्यक्ष के पति […]
बक्सर/राजपुर : पूर्व जिप अध्यक्ष संतोष यादव और विद्या सागर के बीच पूर्व से जमीन और चुनाव को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसके पहले भी 15 जुलाई को दोनों के बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. बुधवार को दोनों एक बार फिर आमने-सामने हो गये.
इसके बाद जिप अध्यक्ष के पति और पूर्व जिप अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ विद्या सागर सिंह और राम प्रवेश यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि पहले अपने वाहन से दोनों को कुचलने का प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के तरफ से गोलीबारी हुई है. घटना के बाद से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं ग्रामीण
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, सड़क जाम नहीं हटेगा. सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम को हटाने में लगी हुई थी. अकबरपुर गांव में हुई गोलीबारी के बाद जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में बक्सर-कोचस मुख्य पथ स्थित क्लिनिक के पास रोड को पूर्ण रूप से जाम कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीण गोली मारनेवालों को गिरफ्तार करने, थानाध्यक्ष व एसडीपीओ को निलंबित करने, पुलिस चौकी स्थापित करने व बड़े अधिकारियों के आने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये हैं.
पुलिस की विफलता का नतीजा है आज की घटना
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के एक दिन पहले मंगलवार 17 अक्तूबर को राजपुर थानाध्यक्ष को सूचित किया गया था कि यहां पर तनाव का माहौल है.
इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कुछ नहीं होगा, जबकि आज बुधवार को हम सभी अपने क्लिनिक में बैठे थे, तभी पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिला पर्षद अध्यक्ष के पति मनोज यादव व उनके समर्थक आकर गोलीबारी करने लगे, जिसमें दो लोग घायल हो गये. वहीं, जिला पर्षद अध्यक्ष के पति मनोज यादव का कहना है कि इस घटना में मेरा कोई हाथ नहीं है, जबकि पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव का कहना है कि पंचायत के काम से वह पंचायत भवन में मौजूद थे.
सड़क जाम करने वालों पर दर्ज हो सकती है प्राथमिकी
सड़क जाम कर प्रदर्शन करनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. पुलिस ने बताया कि बेवजह सड़क जाम करने और यातायात को बाधित करने के मामले में चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
गांव बना पुलिस छावनी
घटना के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए अकबरपुर सहित आसपास के गांवों समेत तियरा बाजार, जलहरा व अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं. प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि लोग शांति बनाये रखें, जल्द ही नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ग्रामीणों का कहना है कि हर बार प्रशासन द्वारा यही आश्वासन दिया जाता है, पर पुलिस कुछ नहीं करती है. विगत माह 15 जुलाई को तियरा बाजार में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. इस पर ग्रामीणों द्वारा मांग किये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. इसकी वजह से ही यह दूसरी घटना घटी. अगर प्रशासन ने पहल की होती, तो इस तरह की घटना नहीं होती.
चार दिन पहले शुरू हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले ऑटो पलटने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जहां एक पक्ष द्वारा दूसरे के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद से ही दोनों पक्ष के लोगों में तनाव व्याप्त था. पुलिस ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.