तीन माताओं का हूं पुत्र : अश्विनी चौबे

शुभारंभ. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया सड़क का उद्घाटन ब्रह्मपुर : प्रखंड के भरखर गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने सांसद निधि से बनी सड़क के उद्घाटन के साथ-साथ ज्ञान सप्ताह यज्ञ के सोमवार को शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि वे एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:27 AM

शुभारंभ. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया सड़क का उद्घाटन

ब्रह्मपुर : प्रखंड के भरखर गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने सांसद निधि से बनी सड़क के उद्घाटन के साथ-साथ ज्ञान सप्ताह यज्ञ के सोमवार को शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि वे एक साथ तीन माताओं के पुत्र हूं. एक जन्म देनेवाली माता, दूसरी माता मेरी जन्मभूमि भागलपुर की मिट्टी है और तीसरी माता ये बक्सर की भूमि है जिसने मिट्टी को मूर्त रूप देने का काम किया. बक्सर की भूमि का मैं सदैव ऋणी रहूंगा.
सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास को लेकर तत्पर हैं.वैसे तो पूरे भारत की भूमि ही अर्पण, तर्पण और समर्पण की भूमि है लेकिन मिनी काशी कहे जानेवाली बक्सर विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की शिक्षा स्थली है. इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक भूमि ने मुझे संसद में भेज कर कृतार्थ किया है इसके लिए मैं पूरी क्षेत्र की जनता का आभारी हूं. प्रखंड के भरखर में भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता जिस उद्देश्य और अपेक्षा से हमें चुनकर संसद में भेजी है उसकी उम्मीदों को कभी भी टूटने नहीं दूंगा.
वहीं झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर एसएन पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि जो मनुष्य अपनी मिट्टी, अपने पूर्वजों का इतिहास को भुला देता है वह न तो अपने वर्तमान के लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है और न ही उसका कोई इतिहास बन पाता है. इसलिए अपनी इतिहासिक धरोहरों को संजोये रखें. वहीं बिहार होमगार्ड के बीएमपी डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी कार्यक्रम में अपना विचार रखे. इस दौरान भाजपा के वरीय नेता सह बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभुनाथ पांडेय, धीरेंद्र तिवारी, नर्वदेश्वर तिवारी, सत्येंद्र कुंवर, जिला महामंत्री राजाराम पांडेय, इंद्रजीत बहादुर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version