हथियार के बल पर वृद्ध से 16 हजार की लूट

नावानगर : हथियार के बल पर अपराधियों ने एक वृद्ध से 16 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं वृद्ध के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:29 AM

नावानगर : हथियार के बल पर अपराधियों ने एक वृद्ध से 16 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं वृद्ध के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को धेनुआडीह गांव निवासी कपिलदेव सिंह पीएनबी से 20 हजार रुपये निकाल कर बाजार गये और चार हजार रुपये का कुछ सामान लिये. इसके बाद वे साइकिल से अपने गांव धेनुआडीह जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने डुमरांव नहर लाइन पर खरवारियां मोड़ के समीप वृद्ध के साइकिल में धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद हथियार केबल पर 16 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. सोमवार की देर शाम हुई इस घटना से सभी लोग सन्न हैं.

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. कपिलदेव सिंह के बयान पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि इसके पहले भी इस मार्ग पर कई बार लूट की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. विदित हो कि इस तरह घटना इसके पहले भी घटित हो चुकी है. दिनदहाड़े हुई बुद्ध से लूट ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. इस तरह की घटनाओं से लोगों में दहशत कायम है. अपराधी बैंक से ही पीछे लगे हुए थे. अपराधियों द्वारा लगातार इस तरह कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

विभूति एक्स से महिला के चेन छीन उचक्के फरार : बक्सर. रघुनाथपुर स्टेशन पर एस वन बोगी में सफर कर रही कोलकाता निवासी सुनीता बनर्जी की चेन छीन कर उचक्के फरार हो गये.इसे लेकर महिला यात्री द्वारा एस्कार्ट कर रही टीम को शिकायत दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार महिला इलाहाबाद से विभूति एक्सप्रेस से हावड़ा जा रही थी. इसी दौरान एस वन बोगी में कुछ उचक्के सवार हो गये थे.जैसे ही ट्रेन रघुनाथपुर में रुकी महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. इस दौरान महिला को हल्की चोटें भी आयीं. हो हंगामा होने के बाद पता चला कि महिला का चेन छीना गया है. तब तक उचक्के फरार हो चुके थे.

Next Article

Exit mobile version