कृषि स्नातकों को मिलेगा खाद-बीज बेचने का लाइसेंस

बक्सर : कृषि विज्ञान से स्नातक किये हुए बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. कृषि विभाग उन्हें खाद बीज बेचने का लाइसेंस देगा. कृषि विभाग के इस पहल से काफी हद तक जहां बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. वहीं किसानों को भी खाद व बीज लेने में काफी सहूलियत होगी. कृषि विभाग ने लाइसेंस देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:31 AM

बक्सर : कृषि विज्ञान से स्नातक किये हुए बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. कृषि विभाग उन्हें खाद बीज बेचने का लाइसेंस देगा.

कृषि विभाग के इस पहल से काफी हद तक जहां बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. वहीं किसानों को भी खाद व बीज लेने में काफी सहूलियत होगी. कृषि विभाग ने लाइसेंस देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.
आवेदन करने के बाद उन्हें कृषि विभाग लाइसेंस जारी कर देगा. लाइसेंस देने का प्रावधान भी काफी सरल है. रबी फसल की बुआई का समय करीब आ गया है. ऐसे में इच्छुक स्नातक बेरोजगार युवक कृषि विभाग में खाद-बीज बेचने के लिए लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है लाइसेंस लेने का नियम
कृषि विभाग के द्वारा खाद-बीज कीटनाशक के बिक्री के लिए रसायन शास्त्र से स्नातक या कृषि विज्ञान से स्नातक करनेवाले बेरोजगार युवकों को लाइसेंस दिया जायेगा. खाद-बीज के लाइसेंस के लिए तीन साल का लाइसेंस जारी किया जाता है. वहीं कीटनाशक बेचने के लिए दो साल का लाइसेंस देने का प्रावधान है. तीन साल के लिए खाद बेचने के लिए 1250 रुपये का फीस विभाग में जमा करना होता है. इसके बाद रिन्यूअल के लिए भी इतनी राशि प्रति तीन साल तक जमा करनी होगी.
इसी तरह बीज बेचने के लिए भी तीन साल के लिए ही लाइसेंस जारी किया जाता है. इसके लिए 1000 रुपये का फीस जमा करना होता है. प्रति तीन साल पर इसके रिन्यूअल के लिए 500 रुपये जमा करने होते हैं. बीज बिक्री के लिए मैट्रिक पास ही युवकों की आवश्यकता होती है. मैट्रिक पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग राशि है निर्धारित
कीटनाशक दवा बेचने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की राशि निर्धारित है. जहां शहरी क्षेत्र में यह राशि कम है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह राशि ज्यादा है. इसका रिन्यूअल दो साल पर होगा. लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए 7500 रुपये विभाग को देने होंगे.
कृषि विज्ञान स्नातक बेरोजगार युवा कर सकते हैं आवेदन
लाइसेंस मिलने से किसानों को भी सुलभ तरीके से खाद व बीज होंगे उपलब्ध
प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है
रसायन शास्त्र एवं कृषि विज्ञान स्नातकों के बेरोजगार युवकों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. आवेदन जमा किये जा रहे हैं. रसायन शास्त्र से स्नातक युवाओं के लिए विभाग की यह अच्छी पहल है. आवेदन आने के बाद सभी को लाइसेंस दे दिया जायेगा.
रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, बक्सर

Next Article

Exit mobile version