बेहतर काम करनेवाली पंचायत को मिला इनाम
पहल समिति के संचालन में जिले की पहली पंचायत बना राजपुर, वार्ड सदस्यों को दी गयी नाली, गली की व्यवस्था के लिए लाखों रुपये राजपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी के घरों में शुद्ध पेयजल और आने-जाने के लिए पक्की गली और जल निकासी को अमलीजामा पहनाने के लिए राजपुर पंचायत के […]
पहल समिति के संचालन में जिले की पहली पंचायत बना राजपुर, वार्ड सदस्यों को दी गयी नाली, गली की व्यवस्था के लिए लाखों रुपये
राजपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी के घरों में शुद्ध पेयजल और आने-जाने के लिए पक्की गली और जल निकासी को अमलीजामा पहनाने के लिए राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात को 1,98600 एवं वार्ड नंबर 10 को 8,950000 की राशि मुखिया और जिलाधिकारी ने वार्ड सदस्यों को प्रदान कर विकास की गति को तेज करने को कहा.
विदित हो कि राज्य सरकार ने अपने सात निश्चय कार्यक्रम के आलोक में प्रखंड की सभी पंचायतों में विकास की धारा को बहाने के लिए सात निश्चय योजना के पहले चरण में स्वच्छता अभियान और कौशल विकास योजना के प्रारंभ के बाद अब पंचायतों के विकास के लिए गठित वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति को भी अधिकार प्रदान कर दिया है. इस पहल के बाद जिले की यह पहली पंचायत हो गयी है जहां वार्ड प्रबंधन समिति को यह अधिकार सौंपा गया है. इसके लिए तय कार्यक्रम के अनुसार राजपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया शशिकला देवी ने की.
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के क्रियान्वयन के बाद पंचायतों का विकास संभव है.
मुखिया शशिकला देवी, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी मोबिन अली अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से वार्ड सात की सदस्य सुशीला देवी को एक लाख 98 हजार 600 रुपये का चेक और वार्ड नंबर 10 के सदस्य सुदर्शन पासवान को 895000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस मौके पर जिला वार्ड संघ अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रवक्ता दिनेश तिवारी , बीडीसी सोनेलाल , प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.