ब्रह्मपुर : प्रखंड के रघुनाथपुर खेल मैदान में राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी टीम के बालक एवं बालिका वर्ग का चयन किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव जयशंकर चौधरी ने बताया कि टीम के चयन के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से बालक एवं बालिका रघुनाथपुर खेल के मैदान में जुटे थे.
बालक वर्ग में जावेद अख्तर ( कप्तान) धीरज कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार मिश्रा, अमित ओझा, मोहित कुमार, मनीष कुमार, जय नारायण कुमार, दीपक, विष्णु ओझा, प्रमोद कुमार का चयन किया गया. जबकि बालिका वर्ग में अंशु कुमारी (कैप्टन ) कनक कुमारी, काजल कुमारी, मनसा कुमारी, रागिनी कुमारी, हेमलता, चांदनी कुमारी, शीतल कुमारी, सुनैना कुमारी, रुचि कुमारी, मौली कुमारी का चयन किया गया. बालक वर्ग के कोच रंजीत लाल एवं मैनेजर मनोज पाल होंगे. जबकि बालिका वर्ग के कोच के रूप में चंचु कुमारी एवं मैनेजर सुमन कुमारी होंगी.