profilePicture

बसांव मठ में मनायी गयी गोवर्धन पूजा

बक्सर : नगर में स्थित बसांव मठ में गोवर्धन पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को की गयी. शांतिपूर्ण वातावरण में मंत्रोच्चार के साथ श्री गोवर्धन व गौ पूजन किया गया. पूजनोत्सव कार्यक्रम में जिले के साथ ही बिहार, झारखंड एवं उत्तरप्रदेश के हजारों श्रद्धालु पूजा में पहुंचे हुए थे. पूजन उत्सव कार्यक्रम बसाव मठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:30 AM

बक्सर : नगर में स्थित बसांव मठ में गोवर्धन पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को की गयी. शांतिपूर्ण वातावरण में मंत्रोच्चार के साथ श्री गोवर्धन व गौ पूजन किया गया. पूजनोत्सव कार्यक्रम में जिले के साथ ही बिहार, झारखंड एवं उत्तरप्रदेश के हजारों श्रद्धालु पूजा में पहुंचे हुए थे. पूजन उत्सव कार्यक्रम बसाव मठ के मठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के कर कमलों से हुआ. कार्यक्रम में महाराज श्री के हाथों भगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार के बनाये गये व्यंजनों का भोग लगाया गया.

इसके साथ ही काफी धूमधाम से व आकर्षक रूप से गौ माता की पूजा भी महाराज श्री ने अपने हाथों से किया. पूजनोत्सव कार्यक्रम में गौ पूजन के साथ गोवर्धनधारी भगवान श्री कृष्ण को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. पूजा के दौरान भक्तगणों के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था. वहीं बालकृष्ण सह गौ माता के जयकारे से भक्तगणों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय व भक्ति जयकारे से गुंजायमान कर दिया.

Next Article

Exit mobile version