सेंट्रल और महिला जेल में गूंजेंगे छठ के गीत

जेल प्रशासन छठ की तैयारी को लेकर करेगा विशेष व्यवस्था दर्जन भर पुरुष और महिला बंदी इस बार भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्य बक्सर : लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठव्रत की गीत बक्सर के सेंट्रल और महिला जेलों में भी बज रहे हैं. दर्जन भर महिला और पुरुष बंदी इस बार छठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:30 AM

जेल प्रशासन छठ की तैयारी को लेकर करेगा विशेष व्यवस्था

दर्जन भर पुरुष और महिला बंदी इस बार भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्य
बक्सर : लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठव्रत की गीत बक्सर के सेंट्रल और महिला जेलों में भी बज रहे हैं. दर्जन भर महिला और पुरुष बंदी इस बार छठ करेंगे. इसको लेकर जेल प्रशासन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जेल में ही अर्घ्य देने के लिए सारा इंतजाम जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. छठव्रत करने वाले कैदियों को जेल प्रशासन प्रसाद, सूप, टोकरी तथा नये परिधान की व्यवस्था किये हुए है.इनकी मदद के लिए जेल के बंदी भी आगे आ रहे हैं. दीपावली समाप्त होने के साथ ही सेंट्रल और महिला जेल से छठव्रत की गीतें सुनायी देने लगी है.जिससे पूरा वातावरण छठ मइया के गीतों से भक्तिमय हो गया है.
सूर्य उपासना के इस महापर्व में हर साल जेल में बंद बंदी छठव्रत करते आ रहे हैं. इसमें कई तरह के बंदी शामिल हैं. जिन पर हत्या और अपहरण जैसे कई संगीन मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. बक्सर केंद्रीय कारा में इन दिनों 12 सौ के करीब पुरुष बंदी बंद हैं.छठव्रत की सुगबुगाहट होने के साथ ही कारा प्रशासन छठ की तैयारी को लेकर जुट गया है.जो भी बंदी छठ करना चाहते हैं उनकी लिस्ट तैयार कर लिया है. अब तक एक दर्जन महिला और पुरुष बंदी छठ करने में अपनी सहमति जता चुके हैं. इसे देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा कलसूप, टोकरी, प्रसाद तथा नये परिधान की व्यवस्था किया है.
इस बार एक दर्जन व्रती हैं
जेल में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी जेल के बंदी छठ व्रत कर रहे हैं. एक दर्जन बंदी छठव्रत करने में अपनी सहमति जताये हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है.छठ व्रतियों के लिए प्रसाद समेत अन्य जरूरी सामान जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.
विजय अरोरा, सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट बक्सर
भगवान कृष्ण को लगाया गया 56 प्रकार का भोग, की गौ पूजा

Next Article

Exit mobile version