घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

कंट्रोल रूम से होगी उद्घोषणा, छह जगहों पर लगेंगे वाच टॉवर डुमरांव : छठ पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इसके साथ ही घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. किसी भी तरह के वाहन भीड़भाड़वाले इलाके में नहीं प्रवेश करेंगे. मंगलवार को अनुमंडलाधिकारी प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:31 AM

कंट्रोल रूम से होगी उद्घोषणा, छह जगहों पर लगेंगे वाच टॉवर

डुमरांव : छठ पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इसके साथ ही घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. किसी भी तरह के वाहन भीड़भाड़वाले इलाके में नहीं प्रवेश करेंगे. मंगलवार को अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार ने शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था में खलल डालनेवाले उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है जो असामाजिक तत्वों की निगरानी के साथ विधि-व्यवस्था की कमान संभालेंगे. तालाब में इस बार नाव के साथ गोताखोरों को भी तैनात किया गया है.
महिला पुलिस रहेगी तैनात : छठ व्रती महिलाओं के बीच सुरक्षा को लेकर जगह-जगह महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके साथ सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान खड़े रहेंगे. पुलिस प्रशासन के अनुसार सुरक्षा को लेकर वाच टॉवरों से कैमरे द्वारा निगरानी की जायेगी. इसके लिए अलग से पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कंट्रोल रूम से होगा एनाउंस : छठिया पोखरा पर वाच टॉवरों के अलावा कंट्रोल रूम की सुविधा दी गयी है. यहां से 24 घंटे विधि-व्यवस्था को लेकर एनाउंस किया जायेगा. कंट्रोल रूम के समीप अग्निशामक दस्ता व मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पुलिस पदाधिकारी ने किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी.

Next Article

Exit mobile version