घर में काम करने से किया इन्कार तो दबंगों ने पीटा
बक्सर : मजदूर ने जब खेत में काम करने से मना किया तो गांव के दंबगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से कबूतरा देवी और प्रमीला देवी बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिमरी के रहनेवाले बबन पाल की पत्नी […]
बक्सर : मजदूर ने जब खेत में काम करने से मना किया तो गांव के दंबगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से कबूतरा देवी और प्रमीला देवी बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिमरी के रहनेवाले बबन पाल की पत्नी प्रमीला देवी और मदन पाल की पत्नी कबूतरा देवी अपने ही गांव के रहनेवाले जय यादव के यहां काम करती थीं.
23 अक्तूबर को जब जय यादव ने अपने खेत में काम करने को कहा तो किसी कारणवश कबूतरा देवी और प्रमीला देवी ने काम करने से मना कर दिया. इस बात को लेकर जय यादव, सुनील यादव, सुशील यादव और अमित यादव ने दोनों महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गयीं.
इलाज के लिए दोनों को सिमरी पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां दोनों के बयान पर जय यादव समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं खरहाटार में नाली विवाद में विजय यादव और भिखारी यादव को दंबगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिनका इलाज सदर में चल रहा है.