बागवानी लगाने पर 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

सागवान और फलदार पौधा लगाकर किसान कर सकते हैं अच्छी आमदनी बक्सर : बागवानी को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कृषि विभाग ने किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का फैसला लिया है. अनुदान की राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जायेगी. इस योजना के तहत किसान बागवानी लगाकर अच्छी कमाई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:33 AM

सागवान और फलदार पौधा लगाकर किसान कर सकते हैं अच्छी आमदनी

बक्सर : बागवानी को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कृषि विभाग ने किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का फैसला लिया है. अनुदान की राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जायेगी. इस योजना के तहत किसान बागवानी लगाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. किसानों के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. कृषि विभाग किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए जिले में कई तरह की योजनाएं चला रहा है.
इसके पहले बेरोजगार स्नातक युवकों को खाद, बीज बेचने का लाइसेंस भी दे रहा है. किसान इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं. इसके लिए किसानों को आवेदन देना होगा. इसके बाद विभाग उन्हें सूचित करेगा. विभाग पौधा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहा है एवं इसके लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है. दिन प्रतिदिन काटे जा रहे वृक्षों के कारण तापमान में भी काफी अंतर आया है.
कैसे करें आवेदन : बिहार बागवानी मिशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में जिले के सभी किसानों का आवेदन लिया जायेगा. किसानों को अपने आवेदन में जिस स्थल पर पौधा लगाना है उसकी अद्यतन रसीद, पहचानपत्र, आधार कार्ड एवं आवेदक के दो फोटो सहित बैंक पासबुक की कॉपी देनी होगी. किसानों को खेत में पौधा खरीद कर लगाना होगा. जिसके बाद विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे. जांच के बाद अनुदान की राशि आवेदक के खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी.
किसानों को आवेदन देने के बाद अपने पसंद से पौधे लगाने होंगे. जिसका जिक्र किसानों को अपने आवेदन में करना होगा. आवेदन पत्र सही तरीके से भरकर अपने प्रखंड के कृषि कार्यालय में जमा करना होगा. जिसके बाद उस आवेदन को मुख्यालय भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलते ही पौधा लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
कैसे मिलेगी अनुदान की राशि
बागवानी के लिए बिहार बागवानी मिशन द्वारा पौधा लगाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. यह अनुदान किसानों को तीन किस्तों में मिलेगा. पहली बार लागत का 30 प्रतिशत, दूसरी बार 10 प्रतिशत और तीसरी बार 10 प्रतिशत की राशि दी जायेगी. इस प्रकार पौधा लगानेवाले किसान के खाते में राशि चली जायेगी.
आमदनी का बढ़िया स्रोत
किसानों को बागवानी लगाने के लिए अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है. किसान पौधा लगाकर पर्यावरण के साथ-साथ अपनी अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. फलदार से लेकर कीमती लकड़ियों के पौधों को भी लगा सकते हैं. इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. जहां से आवेदन लिये जा रहे हैं.
कमलेश प्रसाद, उद्यान पदाधिकारी, बक्सर

Next Article

Exit mobile version