करेंट लगने से दंपती जख्मी, पति की मौत

बगेनगोला : गुरुवार के दिन बिजली प्रवाहीत तार की चपेट में आने से मनोज बीन 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बिजली के झटके से पति को बचाने गयी पत्नी प्रमिला देवी भी बुरी तरह से झुलस गयी, जिसका इलाज पीएचसी रघुनाथपुर में चल रहा है. घटना के बाद से घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:15 AM

बगेनगोला : गुरुवार के दिन बिजली प्रवाहीत तार की चपेट में आने से मनोज बीन 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बिजली के झटके से पति को बचाने गयी पत्नी प्रमिला देवी भी बुरी तरह से झुलस गयी, जिसका इलाज पीएचसी रघुनाथपुर में चल रहा है. घटना के बाद से घर में छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गयीं. चारों तरफ चीख पुकार मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के उमेदपुर गांव में गुरुवार को गोबिंद बीन के घर में छठपूजा की तैयारी चल रही थी. परिवार के सभी सदस्य खुशियां मना रहे थे. घाट पर जाने के लिए तैयार थे. दो माह पहले मनोज बीन ने बीपील ग्रुप में बिजली का नया कनेक्शन लगवाया था. बिजली कनेक्शन के प्वाइंट पर लोहे का पाइप लगा हुआ था जिसमे करेंट आ गया और उसकी चपेट में आने से मनोज बीन 35 वर्ष आ कर छटपटाने लगा. यह देख उसकी पत्नी प्रमिला देवी बचाने गयी लेकिन तबतक मनोज की मृत्यु हो गयी. बचाने के क्रम में पत्नी भी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. पीड़िता का इलाज पीएचसी रघुनाथपुर में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version