विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर
जख्मी युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस बक्सर : बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वारदात के वक्त युवक इटाढ़ी से बक्सर आ रहा था. उसे दो गोलियां मारी […]
जख्मी युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वारदात के वक्त युवक इटाढ़ी से बक्सर आ रहा था. उसे दो गोलियां मारी गयी हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी युवक के बयान पर अपराधी मनोज यादव और लक्की यादव पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह का पुत्र कुश सिंह अपने मित्र के साथ बाइक से बक्सर आ रहा था. इसी दौरान गुरुदास मठिया के समीप बाइक को ओवरटेक कर कुश सिंह के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की गयी जिसमें एक गोली कुश के पैर में तो एक बांह में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.
पूर्व की रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम : घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैशव यादव दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां जख्मी युवक के साथी से घटना के संबंध में जानकारी ली.
इस दौरान पुलिस को पता चला कि पूर्व की रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि फोन पर मनोज और कुश के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस कई मामलों पर जांच करते हुए फरार नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम : हमलावर पहले से ही पूर्ण रूप से तैयार होकर आये थे.जैसे ही कुश सिंह अपने मित्र के साथ गुरुदास मठिया के समीप पहुंचा. ओवरटेक करते हुए नामजद बाइक को रोके और फिल्मी अंदाज में हाथ में रिवाल्वर लिये फायरिंग करने लगे. इस दौरान दो गोलियां कुश को लगीं. मरा समझकर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. एकाएक हुई फायरिंग से आसपास के लोग भी दहशत में आ गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मनमोहन हत्याकांड के गवाह हैं मनोज और लक्की : पुलिस ने बताया कि मनमोहन सिंह हत्याकांड में मनोज और लक्की गवाह हैं. दो साल पहले मनमोहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इधर, घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार बताये जाते हैं. मनोज यादव और लक्की यादव पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि कुश सिंह का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.