गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपित िगरफ्तार

जाल बिछाकर पुलिस ने डुमरांव में किया गिरफ्तार डुमरांव : गैंगरेप का मुख्य आरोपित मंगलवार को डुमरांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पिछले 12 अगस्त को घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपित सिमरी के तिलक राय का हाता निवासी विजय यादव उर्फ गुलारी यादव बताया जाता है. आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:02 AM

जाल बिछाकर पुलिस ने डुमरांव में किया गिरफ्तार

डुमरांव : गैंगरेप का मुख्य आरोपित मंगलवार को डुमरांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पिछले 12 अगस्त को घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपित सिमरी के तिलक राय का हाता निवासी विजय यादव उर्फ गुलारी यादव बताया जाता है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना मिली की आरोपी डुमरांव प्रखंड कायार्लय में आया है. महिला एसआई नीतू प्रिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि अटांव गांव निवासी छात्रा प्रतिमा कुमारी को एक करीबी रिश्तेदार सह भाजपा नेता संजय पासवान सहित अन्य ने तिलक राय के हाता स्थित सुनसान जगह पर गैगरेप कर छात्रा को गोली मारी थी . और फरार हो गये. यह संयोग था कि गोली छात्रा की हाथ में लगी थी. मछुआरों ने बेहोश पड़ी जख्मी छात्रा को यूपी के बलिया सदर अस्पताल में दाखिल कराया था.
छात्रा ने अपने बयान में रिश्तेदार सहित छह लोगों के खिलाफ बयान दिया था. इस कांड की अनुसंधान कर्ता ने बताया कि इस कांड में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल के सलाखों में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version