बक्सर में सवा लाख दीपों से जगमग होगा घाट
आस्था .चार को बक्सर आयेंगे राज्यपाल, तैयारी में जुटा प्रशासन सिटी अस्पताल के बाद देव दीपावली में हिस्सा लेंगे राज्यपाल बक्सर : आगामी चार नवंबर को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बक्सर सिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले देव दीपावली में भी हिस्सा लेंगे. राज्यपाल के आगमन […]
आस्था .चार को बक्सर आयेंगे राज्यपाल, तैयारी में जुटा प्रशासन
सिटी अस्पताल के बाद देव दीपावली में हिस्सा लेंगे राज्यपाल
बक्सर : आगामी चार नवंबर को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बक्सर सिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले देव दीपावली में भी हिस्सा लेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गयी है. इसे लेकर ओएसडी तौकिर अकरम और डीएसपी मनोज कुमार ने सदर अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने पूरे सदर अस्पताल का जायजा के बाद अधिकारियों को सदर अस्पताल में गंदगी को साफ करने का निर्देश दिया.
साथ ही अस्पताल में घूम रहे आवारा मवेशियों को हटाने का निर्देश दिया. वहीं सिटी अस्पताल के उद्घाटन तिथि निर्धारित होने के बाद रंगरोधन और सजाने का काम भी दिन रात चल रहे है. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोई चूक नहीं करना चाहती है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा से लेकर सीएस पूरे दिन कड़ी मेहनत कर रहे है. डीएम राज्यपाल के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ प्रतिदिन बैठक कर रहे है. ओएसडी तौकिर अकरम ने बताया कि चार नवंबर को राज्यपाल के आने की सूचना है. राज्यपाल के आगमन की तैयारी की जा रही है. तीन नवंबर का तैयारी पूरी कर ली जायेगी. अस्पताल में कुछ खामियां थी. उसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल देव दीपावली में भी हिस्सा लेने. इसकी भी तैयारी की जा रही है. घाटों की सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव श्रवण तिवारी, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है देव दीपावली : कार्तिक पूर्णिमा को मनाये जाने वाले देव दीपावली के अवसर पर सवा लाख दीपों से शहर की घाटे जगमग होगी. देव दीपावली समिति के अध्यक्ष सह नुआंव बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि रामरेखा घाट पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक देव दीपावली के अवसर पर दीप जलाएंगे. साथ ही गंगा में महाआरती का भी आयोजन किया गया है. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के सभी घाटों पर करीब सवा लाख दीपो से जगमग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर सांसद अश्विनी चौबे, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जितेंद्र स्वामी समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे.