गौशाला से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार
गौशाला में रखी गयी थी शराब एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है सर्च अभियान बक्सर : बक्सर सासाराम में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद बक्सर पुलिस ने शराब के खिलाफ पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी हुई. जहां बक्सर के कोइपुरवा […]
गौशाला में रखी गयी थी शराब
एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है सर्च अभियान
बक्सर : बक्सर सासाराम में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद बक्सर पुलिस ने शराब के खिलाफ पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी हुई. जहां बक्सर के कोइपुरवा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे. जिसने गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर यूपी से आने वाली सभी वाहनों की चेक पोस्ट पर तलाशी ली गयी.
बाइकों की भी जांच की गयी. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सभी थानों के पुलिस अपने-अपने इलाके में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. वही डीएसपी शैशव कुमार यादव ने प्रेसवर्ता के दौरान बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के कोइपुरवा में वरण सिंह और सोने सिंह अवैध शराब का धंधा कर रहे है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद वरण सिंह के घर पर छापेमारी की गयी. जहां गौशाला से विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें करीब 122 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. वही पुलिस को देखते ही वरण और सोनू सिंह भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है. साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है.
संपत्ति के आंकलन के बाद होगा जब्त
शराब तस्करों पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत उनके संपत्ति का आंकलन किया जायेगा. जिसके बाद उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल संपत्ति जब्त करने को लेकर आंकलन किया जा रहा है. जिसके बाद संपत्ति जब्त करने को लेकर लिखा जायेगा.जहां से स्वीकृति मिलने के बाद उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी.