profilePicture

दीये से झोंपड़ी में लगी आग, महिला जली, अफरा-तफरी

बक्सर : झोंपड़ी में लगी आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है. महिला के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी महिला सिमरी थाना के दुल्लहपुर गांव के रहनेवाले राजू नट की पत्नी बेबी देवी है. जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 4:31 AM

बक्सर : झोंपड़ी में लगी आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है. महिला के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी महिला सिमरी थाना के दुल्लहपुर गांव के रहनेवाले राजू नट की पत्नी बेबी देवी है. जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर गांव के रहनेवाले राजू नट की पत्नी बेबी देवी अपने बच्चों के साथ खाना खाने के बाद सोने चली गयी. वहीं एक जलते हुए दिये को अपने दरवाजे के पास छोड़ दिया. करीब दो बजे उसकी झोंपड़ी में आग लगी.

धीरे-धीरे आग की लपट तेज होती गयी. वहीं आसपास के लोगों ने आग की लपट को देखा तो चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद किसी तरह बेबी को झोंपड़ी से बाहर निकाला. जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक वह जल चुकी थी. वहीं उसका बच्चा भी आग में झुलस गया. लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बेबी देवी का इलाज चल रहा है. वहीं उसके बेटा को डॉक्टर ने इलाज कर घर भेज दिया. चिकित्सक ने बताया कि अभी महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version