10 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रधानाध्यापक कक्ष नहीं बनाने पर की गयी कार्रवाई बक्सर : समय से प्रधानाध्यापक का कक्ष नहीं बनाने और पैसा निकाल कर अब तक कार्य नहीं शुरू करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 10 एचएम पर एफआईआर दर्ज की गयी है. अभी नौ लोग बचे हुए हैं, जो समयानुसार चैंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 4:59 AM

प्रधानाध्यापक कक्ष नहीं बनाने पर की गयी कार्रवाई

बक्सर : समय से प्रधानाध्यापक का कक्ष नहीं बनाने और पैसा निकाल कर अब तक कार्य नहीं शुरू करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 10 एचएम पर एफआईआर दर्ज की गयी है. अभी नौ लोग बचे हुए हैं, जो समयानुसार चैंबर का निर्माण नहीं कराते हैं, तो उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान आये पुस्तकों के वितरण के संबंध में पूछा गया. इसके जवाब में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 16 लाख पुस्तकों की मांग थी, जिसमें से अभी तक एक लाख 68 हजार पुस्तकें प्राप्त हुई हैं. इसमें से एक लाख 25 हजार का वितरण कर दिया गया है.
बची पुस्तकों को दो दिनों के अंदर वितरित कर दिया जायेगा. डीएम ने पूछा कि वर्ग एक से आठ तक के कुल बच्चों की संख्या कितनी है और कितने का बैंक खाता आधार से लिंक किया गया है. इसके जवाब में बताया गया कि एक से आठ तक के बच्चों की संख्या दो लाख 82 हजार 477 है. इसमें से एक लाख 78 हजार 148 बच्चों का आधार कार्ड तथा एक लाख 31 हजार 335 बच्चों का बैंक में खाता खुलवा दिया गया है. एक-एक कर जिलाधिकारी ने चल रहीं योजनाओं का हाल भी जाना.

Next Article

Exit mobile version