सेंट्रल जेल के विश्वामित्र वार्ड से मोबाइल बरामद

दो घंटे तक हुई छापेमारी में एक-एक वार्ड को खंगाला गया बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में रविवार की सुबह छापेमारी की गयी. अचानक जेल में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. एक-एक वार्डों को खंगाला गया, जहां विश्वामित्र वार्ड से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. इस मामले में कारा प्रशासन ने धीरज मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 5:54 AM
दो घंटे तक हुई छापेमारी में एक-एक वार्ड को खंगाला गया
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में रविवार की सुबह छापेमारी की गयी. अचानक जेल में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. एक-एक वार्डों को खंगाला गया, जहां विश्वामित्र वार्ड से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. इस मामले में कारा प्रशासन ने धीरज मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करायी है.
करीब दो घंटे तक चले इस सर्च अभियान में सुरक्षा को लेकर बात की गयी. छापेमारी में जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा और जेलर सतीश कुमार शामिल थे. जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के बाद जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें से एक में जियो का सिम लगा हुआ था. बरामद सिम की जब जांच की गयी तो वह सिम धीरज मिश्रा के नाम से निकला, जिसके बाद विजय अरोड़ा ने धीरज मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करायी.
जेल में कैसे पहुंच रहे हैं एंड्रवायड फोन : जेल में बंदियों के पास से मिले स्मार्ट फोन और जियो के सिम ने कारा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर सामने रख दी है.
मोबाइल के जरिये अपने गैंग को अपराधी जेल से हैंडिल कर रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों तक कैसे मोबाइल पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
आधार से लिंक था जियो का नंबर : छापेमारी के दौरान विश्वामित्र वार्ड से दो मोबाइल और एक सिम बरामद हुआ. सिम जियो का था. कारा प्रशासन ने जब इसकी जांच करायी तो सिम लेते वक्त जो आधार नंबर दिया गया था. वह आधार नंबर जेल में बंद धीरज मिश्रा का निकला. जिसके बाद प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version