धुंध ने बढ़ायी यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें लेट
हलकान. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी चल रहीं लेट बक्सर : मौसम का मिजाज बदलते ही ट्रेनों ने भी अपनी चाल बदल दी है. ट्रेनों की चाल बहुत ही धीमी हो गयी है. धुंध होने के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 12 घंटे से लेकर 30 घंटे की देरी […]
हलकान. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी चल रहीं लेट
बक्सर : मौसम का मिजाज बदलते ही ट्रेनों ने भी अपनी चाल बदल दी है. ट्रेनों की चाल बहुत ही धीमी हो गयी है. धुंध होने के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 12 घंटे से लेकर 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों के रोजाना लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले पांच दिनों से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटे की देरी से चल रही हैं.
ट्रेनों के लेटलतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. यात्रियों की रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. अमृतसर से चलकर हावड़ा को जानेवाली डाउन पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से 34 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं कोटा से चलकर पटना को जानेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 21 घंटे की देरी से मंगलवार को बक्सर पहुंची. साथ ही श्रीगंगा नगर से चलकर हावड़ा को जानेवाली तूफान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 25 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची.
अप की लेट ट्रेनें
गरीब रथ 05 घंटे
मगध एक्स05 घंटे
श्रमजीवी 03 घंटे
विभूति02 घंटे
फरक्का 02 घंटे
रेलवे समय से रैक नहीं पहुंचने की बात कर रहा.
डाउन की लेट ट्रेनें
पंजाब मेल 34 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 25 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 21 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 09 घंटे
मगध एक्सप्रेस 07 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 07 घंटे
हावड़ा हरिद्वार 06 घंटे