पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या करने जा रहा अपराधी

बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहा एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी कामेश्वर पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:36 AM

बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहा एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी कामेश्वर पांडेय का पुत्र सोनू पांडेय बताया जाता है. मंगलवार की देर रात अंबेडकर चौक पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया था.

बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस संध्या गश्ती के दौरान निकली थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने सूचना दी कि गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के समीप कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू पांडेय को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह किसी व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से यहां आया था.

पूर्व में जा चुका है जेल
पकड़ा गया अपराधी सोनू पांडेय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूछताछ कर इसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. विदित हो कि दो दिन पूर्व बसपा नेता पर जानलेवा हमला हुआ था. अपराधियों ने उनको जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की थी. जिसके बाद से पुलिस इलाके में गश्त तेज कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version