बक्सर : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सिय-पिय महोत्सव शुरू
बक्सर : जिला के नया बाजार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्री सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को हो गयी. 48वां श्री सीय पिया मिलन महोत्सव से भक्तिमय माहौल शहर का हो गया है. नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम द्वारा श्री मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज, बसांव पीठाधीश्वर […]
बक्सर : जिला के नया बाजार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्री सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को हो गयी. 48वां श्री सीय पिया मिलन महोत्सव से भक्तिमय माहौल शहर का हो गया है.
नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम द्वारा श्री मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज, बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री सीता राम विवाह आश्रम के महंत श्री राजा राम शरण जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया.महोत्सव में नौ दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का आरंभ गुरुवार को हुआ. पीठ पूजन के बाद कथावाचक द्वाराचार्ज श्री मलूक पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज के श्री मुख से शुरुआत हुई.
श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने कथा की शुरुआत कपिल भगवान एवं देवभूति माता के प्रसंग के सुंदर व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान का नाम लेना ही बैकुंठ धाम है, जहां भी रहो सच्चे मन से भगवान को पुकारें वहीं आपको बैकुंठ धाम का एहसास हो जायेगा.