दहेजिया के कइसन चलनिया हो राम…
कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह व दहेज प्रथा पर प्रहार डुमरांव : दहेजिया के कइसन चलनिया हो राम, मंगलवार को प्रखंड की सोवां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय परिसर में लोक शिक्षा समिति बक्सर के जिला जत्था टीम संख्या तीन गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से (नाटक: दहेज करों परहेज) […]
कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह व दहेज प्रथा पर प्रहार
डुमरांव : दहेजिया के कइसन चलनिया हो राम, मंगलवार को प्रखंड की सोवां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय परिसर में लोक शिक्षा समिति बक्सर के जिला जत्था टीम संख्या तीन गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से (नाटक: दहेज करों परहेज) लोगों को दहेज एवं बाल विवाह के प्रति जागरूक किया. टीम में उपस्थित शिक्षक एवं प्रेरक चंद्रमा प्रसाद सिंह एवं पुष्पा कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा. कलाकारों में आरती, जितेंद्र, विनोद कुमार राम, मनोज, आरती कुमारी, काशी राम, प्रेम, सीता सुंदरी, रामदेई, धनावती, पूनम, श्रीराम पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद, शंकर तिवारी सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे.
दूसरी तरफ मध्य विद्यालय रेहियां में इसी टीम के द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर शिक्षक दिनेश कुमार यादव, मो. परवेज, इमरान आलम, संतोष कुमार पांडेय, राजकुमार, रजनीश, निशा, रंजना, आरती सहित रसोइया, ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में चलाये जा रहे बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में जिला मुख्यालय से चलकर कला जत्था ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि कम उम्र में शादी के कारण कई लड़कियां काल के गाल में समा जाती हैं.
अधिकतर बच्चियां मैट्रिक व इंटर के बाद शिक्षा से दूरी बना लेती हैं, जो बच्चियां पढ़ जाती हैं तो दहेज लोभी का डटकर सामना करती हैं. बाल विवाह व दहेज प्रथा पर कलाकारों द्वारा नाटक व गीत-संगीत की प्रस्तुत पर उपस्थित श्रोताओं की आंख नम हो गयीं.