profilePicture

घबराहट में ओएसडी ने लिखा लेटर, शाम से ही थे तनाव में

बक्सर : बक्सर डीएम के ओएसडी सह भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है. जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है रहस्य से पर्दा उठना शुरू हो गया है. घटना की रात फोन से लंबी बातचीत हुई है. इस मामले में उस व्यक्ति से भी जल्द ही पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:05 AM

बक्सर : बक्सर डीएम के ओएसडी सह भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है. जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है रहस्य से पर्दा उठना शुरू हो गया है. घटना की रात फोन से लंबी बातचीत हुई है. इस मामले में उस व्यक्ति से भी जल्द ही पूछताछ की जायेगी. आत्महत्या के पीछे कई रहस्य छुपे हैं.

इसके दायरे में कई लोग आयेंगे. इस घटना के बाद बासा भी सक्रिय हो गयी है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में पुलिस के लिए यह आत्महत्या की गुत्थी सुलझाना काफी टेढ़ी खीर साबित होगी. विदित हो कि 19 नवंबर को भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम ने अपने किराये के मकान में सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. तौकीर अकरम ईमानदार पदाधिकारी के रूप में जाने जाते थे.

जांच के दायरे में कई : तौकीर अकरम के आत्महत्या करने के पीछे की वजह जानने में जांचकर्ता जुटे हुए हैं. अभी तक इस मामले में सिर्फ कमरे को सील कर एफएसएल की टीम ने मौका-ए-वारदात से कई सामान को जब्त किया था. इसमें इनका मोबाइल भी जब्त किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात किसी व्यक्ति से उनकी लंबी बात हुई थी, जिसके बाद रविवार की सुबह उनका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. वहीं, मंगलवार को भी कई जगहों पर ओएसडी के शोक में शोकसभा का आयोजन किया गया.
फोन पर लंबी हुई थी बात, जांच से खुलेगा राज
आत्महत्या के पीछे छुपे हैं कई रहस्य, जांच के दायरे में आयेंगे कई

Next Article

Exit mobile version