ऑटो-बाइक की सीधी भिड़ंत में बैंक कैशियर समेत दो लोग जख्मी, गंभीर
बेचनपुरवा गांव के समीप हुआ हादसा, लगा जाम हादसे में घायल दोनों की हालत गंभीर, किये गये रेफर बक्सर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बेचनपुरवा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत में बैंक कैशियर समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, […]
बेचनपुरवा गांव के समीप हुआ हादसा, लगा जाम
हादसे में घायल दोनों की हालत गंभीर, किये गये रेफर
बक्सर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बेचनपुरवा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत में बैंक कैशियर समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक के कैशियर नील पवन कुमार ऑटो से राजपुर जा रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेचनपुरवा गांव के समीप ऑटो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी,
जिसमें राजपुर निवासी नितिन सिंह तथा बनारपुर निवासी मनोज सिंह जख्मी हो गये. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बैंक कैशियर नील पवन सिंह और मनोज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. विदित हो कि गुरुवार को भी इसी मार्ग पर बोलेरो ने होटल व्यवसायी त्रिलोकी पांडेय को रौंद डाला था, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रही, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.