कार-ट्रैक्टर की टक्कर में एसआई घायल
चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर चौसा भइया-बहिनी तीखा मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया और कार में सवार लोग बालञबाल बच गये. बताया जा रहा है कि बक्सर-कोचस हाइवे पर बक्सर से चौसा की तरफ जा रही डस्टर कार को विपरीत दिशा से आ रहे […]
चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर चौसा भइया-बहिनी तीखा मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया और कार में सवार लोग बालञबाल बच गये. बताया जा रहा है कि बक्सर-कोचस हाइवे पर बक्सर से चौसा की तरफ जा रही डस्टर कार को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर इतना जोरदार था कि कार उछलकर सड़क किनारे लगे सुरक्षा रेलिंग में जा फंसी. हालांकि संयोग अच्छा था कि दुर्घटना में कार सवार नवादा थाने के एसआई आनंद राय बाल-बाल बच गये. बताया जा रहा है कि कार में दो अन्य लोग भी सवार थे. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया निवासी आनंद राय जो कि नवादा थाने में एसआई के पद पर कार्यरत हैं. अपने निजी कार्य से चौसा की तरफ जा रहे थे. तभी भइया-बहिनी पुल के पास ट्रैक्टर के टक्सर में जख्मी हो गये.
टक्कर इतना तेज था कि कार उछलकर पुलिया के किनारे बने सुरक्षा रेलिंग में जा फंसी. घटना में कार सवार को मामूली चोटें आयी हैं. पीड़ित को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टरचालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.