रेल पुलिस के लिए सिरदर्द बना उचक्का पकड़ा गया

डुमरांव : ट्रेनों में सामान की चोरी और पलक झपकते ही जेब से मोबाइल गायब करने की बराबर घटनाएं होती हैं. इन खबरों से रेल पुलिस काफी परेशान हो गयी है. वहीं सोमवार को पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चुराते एक उचक्का रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब रेल पुलिस ने इस युवक से पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:46 AM

डुमरांव : ट्रेनों में सामान की चोरी और पलक झपकते ही जेब से मोबाइल गायब करने की बराबर घटनाएं होती हैं. इन खबरों से रेल पुलिस काफी परेशान हो गयी है. वहीं सोमवार को पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चुराते एक उचक्का रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब रेल पुलिस ने इस युवक से पूछताछ की तो युवक की पहचान पुराना भोजपुर के सोनू चौधरी के रूप में हुई.

आरोपित मठिला गांव के रेल यात्री धर्मेंद्र सिंह के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहा था, तभी पकड़ा गया. ट्रेन में यात्रियों ने आरोपित की जमकर धुनाई की और डुमरांव रेल पुलिस को सौंप दिया. घटना 509 अप पैसेंजर ट्रेन की है. जीआरपी के एसआई वशिष्ठ सिंह व प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि उचक्का ने बक्सर से रघुनाथपुर के बीच अपना ठिकाना बना चुका था. कई घटनाओं में इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी से रेल पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version