एक एएनएम के सहारे चला अनुमंडलीय अस्पताल
संविदा कर्मियों ने दिया जिला मुख्यालय पर धरना 30 नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे रोषपूर्ण प्रदर्शन डुमरांव : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को एक एएनएम के सहारे लेबर रूम रहा. बता दें कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी 28 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना […]
संविदा कर्मियों ने दिया जिला मुख्यालय पर धरना
30 नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे रोषपूर्ण प्रदर्शन
डुमरांव : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को एक एएनएम के सहारे लेबर रूम रहा. बता दें कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी 28 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना दिये, जिससे अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी में संविदा पर कार्यरत आॅपरेटर, ममता, एएनएम सहित अस्पताल प्रबंधन का कार्य बाधित रहा. धरना से अस्पताल का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा. पूरे दिन अनुमंडल अस्पताल में एएनएम प्रतिमा कुमारी उपस्थित रहीं.
कार्यरत ममता के धरना पर जाने से लेबर रूम सहित अन्य कार्यों में एएनएम को परेशानी उठानी पड़ी. 30 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन व विशाल धरना का कार्यक्रम आयोजित है. मांगें नहीं पूरा होने पर चार दिसंबर से संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर जाने के मूड में हैं. उपाधीक्षक डॉ नागेंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक तो एएनएम की कमी है और संविदा स्वास्थ्य कर्मी के धरना व हड़ताल पर जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.