7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक खेती से संवर जायेगी तकदीर

गुरुवार को सेवा धाम में किया गया आत्मा चौपाल का आयोजन बक्सर : नगर स्थित सेवाधाम के सभागार में आत्मा बक्सर के तत्वावधान में गुरुवार को आत्मा चौपाल का आयोजन किया गया. आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने कहा कि सामूहिक खेती कर कृषक अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कहा कि आत्मा के […]

गुरुवार को सेवा धाम में किया गया आत्मा चौपाल का आयोजन

बक्सर : नगर स्थित सेवाधाम के सभागार में आत्मा बक्सर के तत्वावधान में गुरुवार को आत्मा चौपाल का आयोजन किया गया. आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने कहा कि सामूहिक खेती कर कृषक अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कहा कि आत्मा के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम, कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए देसी पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय तथा जिला स्तरीय प्रशिक्षण तथा परिभ्रमण कार्यक्रम, किसान पाठशाला आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,
जिसमें कृषक हितार्थ समूह के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाता है. कृषक हितार्थ समूह तथा खाद्य सुरक्षा समूह के गठन के लिए कृषक स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अथवा सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं. आत्मा चौपाल में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ देवकरण ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फासफोरस तथा पोटाश के अलावा सल्फर को चौथा मुख्य पोषक तत्व घोषित किया गया है, जिसका प्रयोग मुख्य रूप से किसान करें. उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर पोषक तत्व प्रयोग करने की सलाह दी. सदर प्रखंड के बीटीएम सौरभ कुमार ने बताया कि बीएसडीएम योजना अंतर्गत मशरूम तथा वर्मी कंपोस्ट में आवेदन लिया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति स्वरोजगार के लिए शीघ्र इ किसान भवन, बक्सर स्थित आत्मा कार्यालय से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक रमाकांत दीक्षित, गंगा राम, राममुनी राम, शांति देवी, सूर्यदेव राम, ज्योति देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें