बक्सर में सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत
दर्दनाक. डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर धनसोई में हुआ हादसा जिले में रफ्तार का कहर जारी है. गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार की चपेट में आकर छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जिले में इस महीने सड़क हादसे में मरनेवाले लोगों की संख्या 10 हो गयी है. बक्सर/नावानगर/धनसोई : जिले में गुरुवार को […]
दर्दनाक. डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर धनसोई में हुआ हादसा
जिले में रफ्तार का कहर जारी है. गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार की चपेट में आकर छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जिले में इस महीने सड़क हादसे में मरनेवाले लोगों की संख्या 10 हो गयी है.
बक्सर/नावानगर/धनसोई : जिले में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद वाहनचालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर रूप सागर गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र सोनू कुमार की मौत हो गयी. सोनू कुमार प्रतिदिन की तरह गुरुवार की देर शाम आठ बजे धवई रोहतास के लिए जा रहा था.
इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. घटना के बाद दलबल के साथ पहुंचे, जिसके बाद काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. सोनू कुमार अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था जिसके सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से घर का चिराग बूझ गया. सोनू कुमार की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं दूसरी तरफ धनसोई थाना क्षेत्र के फतेहपुरा निवासी महेंद्र राम का पुत्र मुकेश कुमार की मौत हो गयी.
इस माह में हुए सड़क हादसे
23 नवंबर, 2017-बोलेरो ने होटल कारोबारी त्रिलोकी पांडेय को चौसा में रौंदा
16 नवंबर, 2017-बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से गोरख सिंह की मौत
21 नवंबर, 2017-सिंडिकेट के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
4 नवंबर, 2017-सड़क दुर्घटना में वैशाली के युवक की मौत
12 नवंबर, 2017-चौसा में सड़क दुर्घटना में सोनू कुमार की मौत