जूठे बर्तन की शिकायत करने पर ग्राहक को पीटा
मारपीट से घंटों रही अफरातफरी, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी जांच में जुटी पुलिस, ग्राहक को अस्पताल में कराया गया भर्ती चौसा : रेस्टोरेंट में खाने की शिकायत करने पर संचालक ने ग्राहक की बेहरमी से पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मारपीट की घटना से रेस्टोरेंट में अफरातफरी […]
मारपीट से घंटों रही अफरातफरी, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
जांच में जुटी पुलिस, ग्राहक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
चौसा : रेस्टोरेंट में खाने की शिकायत करने पर संचालक ने ग्राहक की बेहरमी से पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मारपीट की घटना से रेस्टोरेंट में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से पांच नामजद समेत कुल 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा निवासी धन्नु मिश्रा अपने दो और साथियों के साथ कृतपुरा गांव के पास स्थित प्रगति रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात खाना खाने गया था. रेस्टोरेंट कर्मियों ने टेबल पर खाना परोसा.
धन्नु की नजर चम्मच पर चली गयी चम्मच में पहले से ही जूठा लगा था. इसी बात पर युवकों व रेस्टोरेंट कर्मियों में नोकझोंक होने लगी और बात मारपीट तक पहुंच गयी. रेस्टोरेंट कर्मियों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दिया जिससे धन्नु बुरी तरह घायल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया. पुलिस ने बताया का उक्त मामले में घायल धन्नु मिश्रा द्वारा प्रगति रेस्टोरेंट के संचालक मुकेश तिवारी, हरेंद्र तिवारी समेत 14 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रेस्टोरेंट संचालक मुकेश तिवारी द्वारा धन्नु मिश्रा समेत तीन नामजद लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है.