स्टेशन पर रात बिताने को विवश हैं यात्री
22 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची गरीब रथ
बक्सर : मौसम के बदलते ही ट्रेनों ने भी अपनी चाल बदल दी है. ट्रेनों का परिचालन बहुत धीमा हो गया है. हल्की धुंध के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से लेकर 21 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को लेट होने के चलते रद्द कर दिया है. पिछले दस दिनों से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफ से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेनें लेट चल रही हैं.
भागलपुर से चलकर आनंद बिहार को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. वहीं कोटा से चलकर पटना को जाने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस और अमृतसर से चलकर हावड़ा को जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. वहीं अप और डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से करीब आठ से लेकर दस घंटे की देरी से चल रही है. अप और डाउन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है. वहीं ट्रेनों के लेट होने से कई यात्री अपना टिकट रद्द करा रहे हैं. रोजना करीब एक दर्जन ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है.
आधा दर्जन ट्रेनें रद्द
अभी ठंड ने पूरी तरह से दस्तक भी दी नहीं की रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. दानापुर मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. जिसमें अप और डाउन की जनसधारण एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द किया है. वहीं अप की पटना कोटा, उपासना एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस और हावड़ा हरिद्वार को रद्द किया है. रेलवे सूत्रों की मानें तो समय पर रैक नहीं पहुंचने के चलते आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
अप की ट्रेनें समय
गरीब रथ 21 घंटे
मगध एक्सप्रेस 07 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 02 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 02 घंटे
डाउन की ट्रेनें समय
कोटा-पटना एक्सप्रेस 12 घंटे
पंजाब मेल 12 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 08 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 08 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 03 घंटे