Advertisement
हथियार के साथ कुख्यात अपराधी रितेश गिरफ्तार
चार जिलों की पुलिस को थी रितेश की तलाश गोपपुर गांव के ग्रामीणों ने चोरी के मामले में दबोचा गिरफ्तार अपराधी पर दर्ज हैं कई मामले, लूट के मामले ज्यादा नावानगर : सिकरौल थाना पुलिस को गोपपुर के ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी को धर दबोचा. पकड़ा गया अपराधी रितेश यादव बताया जाता है. […]
चार जिलों की पुलिस को थी रितेश की तलाश
गोपपुर गांव के ग्रामीणों ने चोरी के मामले में दबोचा
गिरफ्तार अपराधी पर दर्ज हैं कई मामले, लूट के मामले ज्यादा
नावानगर : सिकरौल थाना पुलिस को गोपपुर के ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी को धर दबोचा. पकड़ा गया अपराधी रितेश यादव बताया जाता है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी पर भोजपुर, रोहतास, बक्सर तथा कैमूर के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
भोजपुर और कैमूर के दुर्गावती थाने की पुलिस सिकरौल पहुंचकर रितेश यादव से पूछताछ की. रितेश पर अधिकतर मामले बैंक लूट के दर्ज हैं. रोहतास के नटवार निवासी रितेश यादव सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव में बकरा चुरा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने हो हंगामा कर उसे धर दबोचा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की. पिटाई करने के बाद सिकरौल थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की तो पता चला कि पकड़ा गया अपराधी रितेश यादव है, जिसको कई जिलों की पुलिस लूट के मामले में तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कैमूर के दुर्गावती एवं पटना के मनेर थाना की पुलिस सिकरौल पहुंची, जहां उससे पूछताछ कर रही है. रितेश की गिरफ्तारी को सिकरौल पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
लूट के मामले में तलाश रही थी पुलिस : जिस रितेश यादव को भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर तथा पटना पुलिस तलाश रही थी.उसकी गिरफ्तारी इतनी आसानी से होगी. पुलिस भी नहीं सोची थी. गोपपुर गांव के ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते हुए उसे धर दबोचा.
ग्रामीणों को भी क्या पता था कि पकड़े गये अपराधी पर लूट के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर कई कांडों के खुलासे को लेकर लगी हुई है. बताया जाता है कि रितेश यादव के साथ उसका एक साथी पुनीत राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement