दहेज हत्या के मामले में किया सरेंडर

बक्सर कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 430/ 2017 में अभियुक्त मोहन यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दहेज के लिए जिंदा जलाने की इस घटना में कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 6:55 AM

बक्सर कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 430/ 2017 में अभियुक्त मोहन यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दहेज के लिए जिंदा जलाने की इस घटना में कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस दबिश में मृतका के पति मोहन यादव ने सरेंडर किया. घटना पांच नवंबर, 2017 की है. आरा टाउन थाना के अहिपुरवा की रहनेवाली लालसा देवी को उसके ससुराल गोंसाईपुर में दहेज के लिए जला दिया गया था.

घटना की सूचना उसके पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन से दी थी, जिसके बाद वह अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचा, जहां वह बुरी तरह जली अवस्था में पायी गयी. बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री के साथ आये दिन मारपीट एवं गाली गलौज की जाती थी तथा दहेज नहीं मिलने के चलते उसे जिंदा जला दिया गया.

Next Article

Exit mobile version