17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल परिसर में दिखेंगे जानवर तो कटेगा वेतन

डुमरांव : प्रभात खबर ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मवेशी के विचरण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. खबर का संज्ञान लेते हुए अस्पताल उपाधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया है. प्रसूति विभाग में कुत्ते का पहुंचने पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को दो दिन […]

डुमरांव : प्रभात खबर ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मवेशी के विचरण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. खबर का संज्ञान लेते हुए अस्पताल उपाधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया है. प्रसूति विभाग में कुत्ते का पहुंचने पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को दो दिन पहले ’’अस्पताल परिसर बना पशुओं का अड्डा’’ शीर्षक छापी थी. गुरुवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनबी सिंह ने फरमान जारी करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में मवेशी विचरण करते देखा गया,

तो अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मी को एक दिन का वेतन कटेगा. वहीं प्रसूति विभाग में कार्यरत ममता को भी निर्देश जारी किया गया. करोंड़ो की लागत से भले ही अनुमंडलीय अस्पताल बिहार सरकार ने बना दिया हो. लेकिन अस्पताल की व्यवस्था पर हमेशा कहीं न कहीं प्रश्न खड़ा होते रहता है. प्रसूति विभाग तक एक मवेशी का पहुंचना अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को चुनौती देने के समान है. प्रसूति विभाग में हमेशा नवजात बच्चे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें