एनएच पर तड़पती रही जान, देखती रही भीड़
दर्दनाक. ऑटो पलटा, चालक समेत दो जख्मी एनएच 84 के दलसागर के समीप हुआ हादसा, घंटों तड़पता रहा युवक पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल बक्सर : एनएच 84 पर शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ.ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये.घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का […]
दर्दनाक. ऑटो पलटा, चालक समेत दो जख्मी
एनएच 84 के दलसागर के समीप हुआ हादसा, घंटों तड़पता रहा युवक
पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल
बक्सर : एनएच 84 पर शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ.ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये.घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि ऑटो यात्रियों को लेकर दलसागर से बक्सर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान जानवर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें कैमूर का युवक झुग्गी राम तथा चुरामनपुर निवासी विजेंद्र सिंह जख्मी हो गये. बीच सड़क पर ऑटो पलटने से मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तमाशाबीन बनी रही भीड़, तड़पता रहा युवक : बक्सर में मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना शुक्रवार को घटित हुई. सड़क हादसे में जख्मी कैमूर निवासी झुग्गी राम जख्मी होकर खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़ा हुआ था और लोग तमाशाबीन बन वीडियो बनाते रहे. किसी ने जख्मी युवक की मदद नहीं की. जब मीडियावालों की नजर उस पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बिना समय गंवाये औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवकुमार राम दलबल के साथ वहां पहुंचे और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराये. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की खबर परिजनों को दे दी गयी है.