बाइक सवार अपराधियों ने स्टेशन के समीप की फायरिंग
बक्सर : बक्सर स्टेशन के समीप शनिवार की देर शाम अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की. अचानक हुई गोलीबारी से लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. पूरी घटना स्टेशन के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना को लेकर काफी देर […]
बक्सर : बक्सर स्टेशन के समीप शनिवार की देर शाम अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की. अचानक हुई गोलीबारी से लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. पूरी घटना स्टेशन के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर स्टेशन की तरफ आये और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपाची बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार में जुट गयी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है. इधर इस तरह की घटना से पुलिस सुरक्षा की पोल खुल गयी है.