11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी के घर पुलिस ने की दोबारा कुर्की-जब्ती

मौजूद रही दो थानों की पुलिस, आरोपित पर दर्ज है ठगी का मामला डुमरांव : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित बाइपास सड़क के समीप रविवार को दो थानों की संयुक्त पुलिस ने फरार चल रहे एक जमीन कारोबारी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इसके पूर्व भी तीन दिसंबर को एक ठगी के मामले में पुलिस […]

मौजूद रही दो थानों की पुलिस, आरोपित पर दर्ज है ठगी का मामला
डुमरांव : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित बाइपास सड़क के समीप रविवार को दो थानों की संयुक्त पुलिस ने फरार चल रहे एक जमीन कारोबारी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इसके पूर्व भी तीन दिसंबर को एक ठगी के मामले में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी. पुलिस की टीम करीब घंटे तक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करते रही. आरोपित पर नया भोजपुर ओपी थाने में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर मामला दर्ज है. आरोपित दो माह से फरार बताया जाता है. पुलिस के अनुसार आरोपित मूल रूप से चिलहरी गांव निवासी दुर्गादत्त चौबे उर्फ टुन्ना चौबे है.
यह डुमरांव के बाइपास रोड में अपना आलीशान मकान बनाकर वर्षों से रह रहा था. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी डाली थी. न्यायालय के अनुमति के बाद नियुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. कार्रवाई में डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नया भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष कुणालचंद सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.
क्या है मामला : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी ददन सिंह ने जमीन में ठगी के मामले में स्थानीय थाना में कांड संख्या 310/17 दर्ज करायी है.
इस मामले में आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई रविवार को गयी. ओपी थानाध्यक्ष कुणाल चंद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित ने एक जमीन के मामले में पीड़ित से तीन लाख की राशि ठगी कर फरार हो गया है.
इस मामले में हुई थी कार्रवाई : पुराना भोजपुर निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र उमेश सिंह ने आरोपित टुन्ना चौबे पर धोखाधड़ी किये जाने का मामला नया भोजपुर ओपी थाने में कांड संख्या 303/17 दर्ज कराया है.
15 अक्तूबर, 2017 को दर्ज कराये गये मामले में उमेश ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने डुमरांव के हरियाणा फार्म के समीप 22 कट्ठा का एक प्लाॅट दिखा सौदा तय किया था. अग्रिम राशि के रूप में साढ़े चार लाख रुपये की राशि दी गयी. शेष साढ़े पांच लाख की राशि रजिस्ट्री के वक्त देनी थी. काफी दिन गुजरने के बाद भी आरोपित जमीन की रजिस्ट्री करने में आनाकानी कर रहा था. जब पैसे की मांग की गयी तो वो मुकर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें