पैक्स चुनाव के लिए कल से 13 तक होगा नामांकन होगा दाखिल
11 से 13 नवंबर तक होगा नामांकन दाखिल, पैक्स चुनाव में शह-मात के खेल जारी
चौसा. आगामी 26 नवंबर को चौसा प्रखंड की आठ पैक्स के लिए पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री प्रखंड निर्वाचन शाखा में प्रारंभ है. पैक्स चुनाव को लेकर अभी से ही संभावित उम्मीदवार अपना गणित सेट करने में लग चुके हैं और पंचायतों में चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि 11 नवंबर से 13 नवंबर तक नामांकन पत्र निर्वाचन कार्यालय में बने पंचायतवार आठ काउंटर पर जमा होंगे. पैक्स के लिए चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी परवान पर है. जैसे-जैसे चुनाव समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे क्षेत्र के गांव-गांव व चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा होने लगी है. वोटिंग में अभी समय है, परंतु अध्यक्ष पद हासिल करने के अभी से शह-मात का जोड़-घटाव साफ नजर आने लगा है. बता दें कि चौसा प्रखंड की आठ पैक्स रामपुर, डिहरी, पलिया, जलीलपुर, सिकरौल, सरेंजा, बनारपुर व चुन्नी पैक्स में आगामी 26 नवंबर को चुनाव होगा. चौसा नगर पंचायत पैक्स व पवनी पैक्स का चुनाव प्राधिकार द्वारा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है