शराबबंदी का सख्ती से पालन करने पर जोर
डुमरांव : समीक्षा यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बक्सर में आगमन को लेकर पुलिस महकमा भी सजग है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने डुमरांव थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित मुकदमों संबंधित फाइलों का निरीक्षण किया तथा कांडो के शीघ्र निष्पादन का आदेश थानाध्यक्ष को […]
डुमरांव : समीक्षा यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बक्सर में आगमन को लेकर पुलिस महकमा भी सजग है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने डुमरांव थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित मुकदमों संबंधित फाइलों का निरीक्षण किया तथा कांडो के शीघ्र निष्पादन का आदेश थानाध्यक्ष को दिया. एसपी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो,
इसके लिए जरूरी है कि फरार चल रहे आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी हो. एसपी ने शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि डुमरांव के इलाके में शराब और शराबियों की आये दिन गिरफ्तारी हो रही है. फिर भी शराब धंधेबाजों का मनोबल ऊंचा है. उन्होंने शराब के मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया. एसपी ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा नियमित वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्ष के साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को इस बात का निर्देश दिया कि इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाये. खासकर शराबबंदी तथा चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं पर लगाम लगना चाहिए. एसपी ने कहा कि पब्लिक के साथ दोस्ताना संबंध बनाना भी पुलिस का दायित्व है. इस दौरान एसडीपीओ कमलापति सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मो. इकरार अहमद, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.