स्वर्ण व्यवसायी व बैंक मैनेजर को लूटा

दुस्साहस. डुमरांव व बक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 45 हजार के जेवर व पांच हजार नकद लूटे विरोध करने पर हथियार के बट से मारा आभूषण और नकद लेकर दुकान पर जा रहा था व्यवसायी डुमरांव : बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से हजारों रुपये के आभूषण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 4:49 AM

दुस्साहस. डुमरांव व बक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

45 हजार के जेवर व पांच हजार नकद लूटे विरोध करने पर हथियार के बट से मारा
आभूषण और नकद लेकर दुकान पर जा रहा था व्यवसायी
डुमरांव : बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से हजारों रुपये के आभूषण व नकद लूट लिये. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी भी कर दिया. इसके बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नया भोजपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी शिवजी वर्मा का पुत्र बबलू वर्मा बुधवार को चौगाईं स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान गैस गोदाम के समीप दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.
इसके बाद आभूषणों से भरा बैग और पांच हजार नकद लूट लिये. इस दौरान विरोध करने पर हथियार के बट से मारकर उसे जख्मी भी कर दिया. व्यवसायी के बयान पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेलवे स्टेशन से पीछे लगे थे अपराधी
बुधवार को जेवर व नकद लेकर व्यवसायी बाइक से चौंगाई जा रहा था. वह जैसे ही रेलवे स्टेशन गुमटी से आगे बढ़ा दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पीछा करने लगे. स्टेट हाइवे 79 पर गैस गोदाम के समीप जैसे ही व्यवसायी पहुंचा अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पिटाई शुरू कर दी.
बोले थानाध्यक्ष
व्यवसायी से हुई लूट की जांच की जा रही है. घटना में जो भी शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी ने कछुआ यादव को नामजद किया है, जबकि तीन अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करायी है. इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, डुमरांव
लूट में कछुआ यादव गिरोह का हाथ
व्यवसायी बबलू वर्मा ने स्थानीय थाने में एक नामजद सहित तीन अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नामजद अपराधी नया भोजपुर निवासी नन्हक यादव का पुत्र कछुआ यादव सहित तीन अज्ञात बताये जाते हैं. लूटे गये गहनों में 10 ग्राम सोने के आभूषण, 32 भर चांदी के आभूषण शामिल हैं. व्यवसायी के अनुसार लूटे गये आभूषणों की कीमत करीब 45 हजार रुपये है.

Next Article

Exit mobile version