30 फुट गहरी खाई में गिरी वैन, तीन लोग हुए जख्मी
एक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर चौसा-मोहनियां तथा लहना घाट के समीप हुआ हादसा चौसा/राजपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मार्ग पर बुधवार की दोपहर मोहनियां की ओर जा रहा एक पिकअप वैन सड़क के किनारे खाई में पलट गया. इससे चालक समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों का इलाज […]
एक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
चौसा-मोहनियां तथा लहना घाट के समीप हुआ हादसा
चौसा/राजपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मार्ग पर बुधवार की दोपहर मोहनियां की ओर जा रहा एक पिकअप वैन सड़क के किनारे खाई में पलट गया. इससे चालक समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों का इलाज चौसा पीएचसी में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच मामले की जांच से जुट गयी. जानकारी के अनुसार सफेद रंग का पिकअप बुधवार की दोपहर बक्सर से चौसा-मोहनियां रोड के रास्ते रामगढ़ के तरफ जा रहा था, तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर मोड़ पर ईंट भठ्ठा के समीप अचानक अनियंत्रित हो पलट कर सड़क के किनारे तीस फुट खाई में जा गिरा.
वाहन में चालक व एक अन्य व्यक्ति दबा हुआ था तभी राहगीरों की नजर पड़ी और चालक राजेश कुमार व मुनीम यादव को बाहर निकाला और निजी वाहन से लाकर चौसा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार, निकृष गांव स्थित लहना घाट पर बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से चालक दीपक कुमार घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया की निकृष पंप कैनाल के लिए निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें नदी से बालू लदा ट्रैक्टर ऊपर की ओर जा रहा था. इसी दौरान मिट्टी धंसने से अचानक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उस पर बैठा डीहरी का रहने वाला ड्राइवर दीपक कुमार दब गया. जुटी भीड़ ने किसी तरह से ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए चालक को बाहर निकाला और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.