151 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किये गये दो धंधेबाज

चौसा : मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब के साथ गिरफ्तार दो कारोबारियों में एक को रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे से पूछताछ जारी है. मुफस्सिल थाना के प्रभारी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 3:30 AM

चौसा : मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब के साथ गिरफ्तार दो कारोबारियों में एक को रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे से पूछताछ जारी है. मुफस्सिल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बड़का नुआंव गांव में चोरी-छिपे एक व्यक्ति शराब बेच रहा है.

सूचना पर पुलिस बड़का नुआंव पहुंची और अशोक तिवारी के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके घर से 180 एमएल के 35 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब के साथ अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर गुप्त सूचना पर चौसा अखौरीपुर गोला पर वचन बिहारी राम के घर में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखी गयी 180 एमएल की 116 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब जब्त कर वचन बिहारी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने में लाकर उससे पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाने ने की कार्रवाई
बड़का नुआंव व चौसा गोला से धंधेबाज हुए गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version