120 किमी की दूरी तय करने में लगे सात घंटे
प्रति घंटे 17 किलोमीटर की स्पीड से चली ट्रेन बक्सर : हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलाने की बात मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी लग रही है. पटना से चलकर मुगलसराय को जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को 120 किमी की दूरी तय करने में सात घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. ट्रेन के लेट परिचालन […]
प्रति घंटे 17 किलोमीटर की स्पीड से चली ट्रेन
बक्सर : हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलाने की बात मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी लग रही है. पटना से चलकर मुगलसराय को जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को 120 किमी की दूरी तय करने में सात घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. ट्रेन के लेट परिचालन से यात्री परेशान हैं. सोमवार को 63227 अप पैसेंजर ट्रेन सुबह पटना से आठ बजे खुली. इसमें बैठे यात्रियों को इस बात की उम्मीद थी कि समय से अपने गंतव्य पर पहुंच जायेंगे लेकिन खुलने के बाद से ही पैसेंजर ट्रेन को 120 किलोमीटर दूर बक्सर जाने में पैसेंजर को करीब चार घंटे से अधिक का समय लग गया. सुबह इस ट्रेन में अधिकतर विभिन्न कार्यालयों में कार्य करनेवाले कर्मी होते हैं.
उन्हें इस बात की उम्मीद रहती है कि समय से अपने कार्यालय में पहुंच जायेंगे ताकि कार्य को निबटायेंगे. साथ ही आम लोगों की मदद कर पायेंगे. पर समय से ट्रेन नहीं चलने के कारण कर्मी लेट अपने कार्यालय में पहुंचे. वहीं ठंड के कारण ट्रेन में बैठे यात्री पानी के लिए परेशान दिखे. सबसे अधिक वृद्ध और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी. हर कोई परेशान दिखा. सभी के इस मुंह से यही शब्द निकल रहा था कि भारतीय रेल में कब सुधार होगा.
विकास से वंचित ग्रामीणों ने सीएम से लगायी गुहार