एटीपी मशीन से जमा होगा बिजली बिल

बिजली बिल जमा करने के लिए आनेवाले दिनों में उपभोक्ताओं को काउंटर पर खड़ा होना नहीं पड़ेगा. बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए शहर के बिजली ऑफिस और बाहर में एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगायेगी. बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आनेवाले दिनों में बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:20 AM

बिजली बिल जमा करने के लिए आनेवाले दिनों में उपभोक्ताओं को काउंटर पर खड़ा होना नहीं पड़ेगा. बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए शहर के बिजली ऑफिस और बाहर में एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगायेगी.

बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आनेवाले दिनों में बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन लगायेगी. इस मशीन के लग जाने से उपभोक्ताओं को काउंटर पर घंटों खड़ा नहीं होना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने में आसानी होगी. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी, जिससे कंपनी का राजस्व भी बढ़ेगा. हर घर बिजली से रोशन करने के बाद राजस्व बढ़ाने को लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एटीपी मशीन लगा रही है. पहले चरण में यह मशीन बिजली कार्यालय में लगायी जायेगी. इसके बाद स्थल को चिह्नित कर और जगहों पर लगायी जायेगी. शुरू में इसका लाभ शहर के उपभोक्ता ज्यादा-से-ज्यादा उठा सकते हैं.
नकद और चेक दोनों से होगा जमा : मशीन के जरिये उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नकद और चेक दोनों से कर सकेंगे. मशीन में कंज्यूमर नंबर दबाने पर बिजली बिल का पूरा डिटेल दिखने लगेगा. उपभोक्ता कैश या फिर चेक जो चाहे वह मशीन में डाल सकते हैं. बिजली अधिकारी की मानें तो दोनों स्थिति में उपभोक्ताओं को मशीन से रसीद मिलेगी. बिजली अधिकारी की मानें तो मशीन में बिल की राशि राउंड फीगर में ही जमा होगी. किसी उपभोक्ता का अगर 195 रुपये या 198 रुपये का बिल है तो उसे 200 रुपये या फिर 210 रुपये जमा करने होंगे. बिल से ज्यादा पैसा अगले बिल में समायोजित हो जायेगा.
बिल राशि की भी मिलेगी जानकारी : बिजली बिल जमा करने के लिए विद्युत बिल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मशीन के लग जाने के बाद इसकी जानकारी मशीन से तुरंत मिल जायेगी. बिजली बिल के इंतजार में उपभोक्ताओं की एक बड़ी रकम खड़ी हो जाती है, जिसके बाद समय से बिजली बिल जमा नहीं हो पाता है. वहीं मोबाइल पर भी बिजली बिल की जानकारी एसएमएस के द्वारा भेजी जाती है लेकिन कई लोगों का नंबर बदल जाने के कारण उन्हें समय से बिल की जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन अब आनेवाले दिनों में ऐसा नहीं होगा.
पहले शहर में लगेगी मशीन
बिल जमा करने के लिए जल्द ही कार्यालय में एटीपी मशीन लगेगी. शहरी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. एटीपी मशीन से बिल और विपत्र दोनों की जानकारी मिलेगी. शुरुआती दौर में इसे कार्यालय में लगाया जायेगा. इसके बाद इसे चिह्नित जगहों पर लगा दिया जायेगा. अभी मशीन पहुंची नहीं है.
संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता बक्सर

Next Article

Exit mobile version