10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ यूपी के दो सप्लायर गिरफ्तार

चौसा बाॅर्डर एरिया से छापेमारी के दौरान मिली कामयाब चौसा : बक्सर पुलिस ने नववर्ष के दिन बाॅर्डर पार कर क्षेत्र में सप्लाई के लिए बैग में भरकर लायी जा रही दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी […]

चौसा बाॅर्डर एरिया से छापेमारी के दौरान मिली कामयाब

चौसा : बक्सर पुलिस ने नववर्ष के दिन बाॅर्डर पार कर क्षेत्र में सप्लाई के लिए बैग में भरकर लायी जा रही दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खिलाफतपुर गांव की तरफ शराब की बड़ी डील होनेवाली है. सूचना की सत्यापन के लिए थाने के एसआई रौशन कुमार को पुलिस बलों के साथ भेजा गया. खिलाफतपुर गांव के पास जाकर पुलिस ने देखा कि दो युवक यूपी बाॅर्डर की ओर से खिलाफतपुर गांव की तरफ आ रहे हैं.
पुलिस बलों ने दोनों युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो एक बैग में 20 बोतल 180 एमएल की ट्रेटा पैक विदेशी शराब मिली, जो किसी को सप्लाई करने के लिए लायी जी रही थी. शराब के साथ गिरफ्तार गोविंद कुमार व संजीव कुमार जो यूपी के गहमर थाना क्षेत्र के मंगरखाईं गांव के रहनेवाले हैं दोनों युवकों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें