विदेशी शराब के साथ यूपी के दो सप्लायर गिरफ्तार

चौसा बाॅर्डर एरिया से छापेमारी के दौरान मिली कामयाब चौसा : बक्सर पुलिस ने नववर्ष के दिन बाॅर्डर पार कर क्षेत्र में सप्लाई के लिए बैग में भरकर लायी जा रही दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 12:57 AM

चौसा बाॅर्डर एरिया से छापेमारी के दौरान मिली कामयाब

चौसा : बक्सर पुलिस ने नववर्ष के दिन बाॅर्डर पार कर क्षेत्र में सप्लाई के लिए बैग में भरकर लायी जा रही दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खिलाफतपुर गांव की तरफ शराब की बड़ी डील होनेवाली है. सूचना की सत्यापन के लिए थाने के एसआई रौशन कुमार को पुलिस बलों के साथ भेजा गया. खिलाफतपुर गांव के पास जाकर पुलिस ने देखा कि दो युवक यूपी बाॅर्डर की ओर से खिलाफतपुर गांव की तरफ आ रहे हैं.
पुलिस बलों ने दोनों युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो एक बैग में 20 बोतल 180 एमएल की ट्रेटा पैक विदेशी शराब मिली, जो किसी को सप्लाई करने के लिए लायी जी रही थी. शराब के साथ गिरफ्तार गोविंद कुमार व संजीव कुमार जो यूपी के गहमर थाना क्षेत्र के मंगरखाईं गांव के रहनेवाले हैं दोनों युवकों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version