नप के पूर्व चेयरमैन पर अपहरण की प्राथमिकी
भाभो ने दर्ज करायी पांच पर प्राथमिकी दोनों पक्षों के बीच वर्षों से चल रहा भूमि विवाद डुमरांव : डुमरांव नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद पर उनकी भाभो ने अपने पुत्र के अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में […]
भाभो ने दर्ज करायी पांच पर प्राथमिकी
दोनों पक्षों के बीच वर्षों से चल रहा भूमि विवाद
डुमरांव : डुमरांव नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद पर उनकी भाभो ने अपने पुत्र के अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में युवक की मां सुशीला देवी पति मदन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके भसुर सहित परिजनों ने मेरे पुत्र भोला कुमार (20 वर्ष) का अपहरण कर लिया है. मामले को लेकर बताया जाता है कि युवक रविवार की शाम राजगढ़ चौक पर घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान आरोपितों ने युवक का अपहरण कर लिया. इस मामले की जानकारी परिजनों को देर रात को मिली.
परिजनों ने थक हारकर डुमरांव थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व चेयरमैन सहित विनोद कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार और सन्नी कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वैसे यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जाता है. इस मामले में पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि एक साजिश के तहत फंसाया गया है. पुलिस के अनुसंधान में यह मामला दूध की तरह साफ हो जायेगा.