नंदन पहुंचे मंत्री, तैयारी का लिया जायजा

बन रहे हेलीपैड का डीपीआरओ व एसडीओ ने किया निरीक्षण डुमरांव : मुख्यमंत्री के नंदन पंचायत में आगमन को लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करने बुधवार को बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला पहुंचे. उन्होंने समीक्षा यात्रा कर रहे सीएम नीतीश कुमार के अनुमंडल में आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया. जैसे-जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:37 AM

बन रहे हेलीपैड का डीपीआरओ व एसडीओ ने किया निरीक्षण

डुमरांव : मुख्यमंत्री के नंदन पंचायत में आगमन को लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करने बुधवार को बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला पहुंचे. उन्होंने समीक्षा यात्रा कर रहे सीएम नीतीश कुमार के अनुमंडल में आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया. जैसे-जैसे मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि नजदीक आ रही है, अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं, तो सात निश्चय योजना की समीक्षा करने इससे पहले स्थानीय विधायक ददन पहलवान, उसके बाद परिवहन मंत्री पहुंच पंचायत में सात निश्चयों के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. सीएम 10 जनवरी के बाद समीक्षा यात्रा पर नंदन पहुंचेंगे.
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. इस दौरान परिवहन मंत्री गांव की गलियों में भ्रमण कर विकास कार्यों से रू-ब-रू हुए. मंत्री ने एसडीओ प्रमोद कुमार, डीपीआरओ कुमार अनुज, डीएओ रणवीर सिंह, बीडीओ प्रमोद कुमार और मुखिया राजीव कुमार उर्फ बबलू पाठक के साथ नंदन में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
परिवहन मंत्री ने कहा कि गांव के सभी टोले सात निश्चय योजना से जुड़ेंगे. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हरियाणा फार्म के समीप बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण डीपीआरओ कुमार अनुज व एसडीओ प्रमोद कुमार ने किया. इस बाबत उन्होंने हेलीपैड निर्माण में जुटे लोगों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. हरियाणा फार्म के समीप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा और सड़क मार्ग होते हुए नंदन पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version