डुमरांव में दंपति पर फायरिंग कर अपराधियों ने लूटे 55 हजार रुपये

इलाकों को सील कर पुलिस कर रही है छापेमारी डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के खेवली गांव के समीप गुरुवार के दिन बंदूक से फायरिंग कर एक महिला से 55 हजार रुपये की लूट अपराधियों ने कर ली. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला की पिटाई भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:25 AM

इलाकों को सील कर पुलिस कर रही है छापेमारी

डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के खेवली गांव के समीप गुरुवार के दिन बंदूक से फायरिंग कर एक महिला से 55 हजार रुपये की लूट अपराधियों ने कर ली. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला की पिटाई भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने महिला के पति पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. बंदूक से फायरिंग के दौरान महिला के चेहरे पर छर्रा लग गया, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करायी. वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
जख्मी महिला मुरार थाना के खेवली गांव निवासी रामशंकर सिंह की पत्नी देवंती देवी बतायी जाती है. घटना को लेकर बताया जाता है कि देवंती देवी अपने पति के साथ गांव से कोरानसराय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 55 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद दोनों पति-पत्नी साइकिल पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जाने लगे. जैसे ही दोनों कोरानसराय से खेवली सड़क पर पहुंचे कि पहले से ही घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-से-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोरानसराय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने जख्मी महिला देवंती देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करायी, जहां महिला का इलाज चल रहा है.
पूर्व से रेकी कर रहे थे अपराधी : साइकिल सवार दंपति की बाइक सवार अपराधियों ने पहले से ही रेकी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार बैंक से पैसे लेकर जैसे ही दंपति साइकिल पर बैठ कोरानसराय से आगे की ओर बढ़े की दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया और खेवली सड़क पर पहुंचते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
पुलिस ने की नाकेबंदी :घटना के बाद अनुमंडल पुलिस ने हर सड़क की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि घटना नावाडीह पुल के समीप हुई. इस मामले में पीड़ित ने चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. उन्होंने बताया कि इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version